महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल व लुंकड परिवार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 3 छात्राओं का प्रदान किया गया वर्ष भर का शिक्षण शुल्क
धमतरी श्रीमती सूर्या लुंकड़ एवं समाजसेवी गौरव लोहाना से प्राचार्य दिनेश पुरी गोस्वामी के आग्रह करने पर विशेष प्रयास से श्री महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल क्लब द्वारा शाला में अध्ययनरत तीन आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं का वर्ष भर का शुल्क 16500 रु शिक्षण कार्य के लिए निर्बाध रूप से अध्ययन हेतु सहयोग किया गया तथा बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने एवं देश के उत्तम नागरिक बनने का आशीर्वाद दिए l ये राशि परिवार द्वारा ही की गई है एक बच्चे फीस उनके लड़के निशान लुंकड दूसरे बच्चे की फीस उनकी देवरानी और तीसरे बच्चे की फ़ीस सूर्या लुंकड एवं क्लब के सदस्यों द्वारा की गई है.कार्यक्रम में ज्ञानचंद लुनावत श्रीमती सूर्या लुंकड़ नीलू लुनावत दुर्गा दुग्गड़ आरती सोनी एवं दिलीप बड़जात्या शामिल हुए तथा आवश्यकतानुसार और भी सहयोग प्रदान करने की घोषणा किया गया।अभी 30 बच्चों की फीस में 3 की फीस हुई है जो दानवीर सहयोग करना चाहते है कृपया अंशदान करे ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.