महिला पुलिस टीम द्वारा दी गई गोपालपुरी के महिलाओं एवं बच्चों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.धमतरी के के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई द्वारा महिला पुलिस टीम को गोपालपुरी भेजकर वहां महिलाओं एवं बच्चो को महिला अभिव्यक्ति एप एवं सायबर अपराध,ऑन लाईन ठगी व धोखाधड़ी, फर्जी कॉल्स, एटीएम फ्राड,एटीएम कार्ड चालू करने के नाम पर पर्सनल जानकारी मांग की जाने पर कोई गोपनीय ना देने के संबध में जानकारी दी गई।
बालिका एवं महिलाओं के सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है.अभिव्यक्ति ऐप इस अभिव्यक्ति ऐप से महिला एवं बालिका अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है।
इस एप के माध्यम से बालिका महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।आप बालिका एवं महिला के संबंधी अभिव्यक्ति एप के बारे में अपने घर परिवार दोस्तों एवं रिस्तेदार को बतायें एवं प्रचार प्रसार करें।बच्चों एवं महिलाओं को बताया गया कि वे महिला सुरक्षा “अभिव्यक्ति एप” से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।आप सभी अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
उनको ये भी बताया गया कि इस एप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना है।
इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है । शक्ति टीम द्वारा भी लगातार ने महिला सुरक्षा के लिए बने ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप के बारे में स्कूल कॉलेजों में जानकारी देते हुए एप के इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया जा रहा है। सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।इस दौरान अर्जुनी थाना की महिला पुलिस टीम से महिला प्रआर० मधुलिका टिकरिहा, महिला आरक्षक सबा मेमन आरक्षक धर्मेंद्र बघेल,प्रदीप साहू सहित गोपालपुरी के महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।