Uncategorized

सावन की रिमझिम फुहार और संगीत की धुनों से सराबोर रहा सखी मड़ई एवं सावन झूला महोत्सव

सैकड़ो महिलाओं ने साथ मिलकर मनाया सावन झूला महोत्सव

महिलाओं की प्रतिभा को मंच देने आनंद पवार फैंस का अनूठा प्रयास

धमतरी. आनंद पावर फैंस द्वारा सखी मड़ई एवं सावन महोत्सव का आयोजन नगर के शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में किया गया,जिसमें महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में नगर की सैकड़ों महिलाओं,बालिकाओं और बच्चों ने अपनी उपस्थिति दी,विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।सामुदायिक भवन के मैदान में मंच सजाया गया,इसके साथ ही वहाँ स्थित भगवान शिव की प्रतिमा के पास झूलों की भी व्यवस्था की गई जिन्हें फूलों से सजाया गया था,बीते दिनों मौसम के बदलते मिज़ाज को देखते हुए मैदान सहित भवन के अंदर भी मंच की व्यवस्था की गई थी,जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत में बारिश के चलते मेहंदी प्रतियोगिता, थाली सजाओ प्रतियोगिता ,शिव परिवार वेशभूषा एवं मैचिंग ड्रेस प्रतियोगिता को भवन के हॉल में पूर्ण किया गया,मौसम साफ होते ही आगे का कार्यक्रम मैदान में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू,पार्षद ममता शर्मा,नीलू पवार सहित अन्य महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया,इसके बाद शिव परिवार वेशभूषा प्रतियोगिता शुरू की गई,जिसमें बच्चों ने भगवान शिव – पार्वती,गणपति,मूषक और नन्दी बनकर भाग लिया.

इसके बाद महिलाओं के लिए मैचिंग ड्रेस प्रतियोगिता हुई,जिसमें बहुत सी महिलाओं ने हिस्सा लिया,जिन्हें मंच में बुलाकर संगीत की धुन में वाक किया,इसके बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता, एक नृत्य,सामुहिक नृत्य,छतीसगढ़िया वेशभूषा का आयोजन किया गया,इन प्रतियोगिताओं के मध्य में ही मेहंदी और शिव पूजन थाली सजाओ के प्रतिभागियों को 90 मिनट का समय दिया गया था,इसके बाद गेड़ी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें हिस्सा लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया,प्रतियोगिता में आई सभी महिलाओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया,मैदान में सजाए गए झूलों में बैठकर सभी ने बहुत सी तस्वीरे ली,कार्यक्रम में आए सभी लोगों के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया था,जिसका सभी ने एकसाथ मिलकर स्वाद लिया।

मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम रुचिका नाग,द्वितीय मानसी भोजवानी एवं तृतीय ऋचा छांटा रहीं,शिव पूजन थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम हिशिका बुधवानी,द्वितीय कोमल पाहुजा एवं तृतीय सौम्या शर्मा रहे,वहीं एकल नृत्य प्रथम अनामिका द्वितीय विधि गौरी एवं तृतीय दर्शना बुधवानी रहीं,समूह नृत्य में सौम्या यादव एवं ग्रुप,द्वितीय तुलसी देवांगन एवं ग्रुप एवं तृतीय दिशा धीवर एवं ग्रुप रहे,गेड़ी दौड़ में प्रथम आरती साहू एवं द्वितीय रानी ठाकुर रहे,शिव परिवार वेशभूषा में एकल में हिमांशी वाधवानी प्रथम,हनी चिमनानी द्वितीय एवं भव्यानी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,प्रियांशू यादव और नूतन यादव को सामुहिक शिव परिवार वेशभूषा के लिए विशेष पुरुस्कार दिया गया,छतीसगढ़िया वेशभूषा में कांची साहू प्रथम एवं यामिनी तुरंग द्वितीय रही,इसके अलावा पहेली बूझो,मैचिंग ड्रेस एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को विशेष पुरुस्कार दिया गया एवं कार्यक्रम आईं प्रत्येक महिला को भी स्नेह भेंट दिया गया.

सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार के साथ साथ आनंद पवार फैंस का मोमेंटो भी दिया गया,कार्यक्रम के अंत मे सभी महिलाओं मिलकर बारिश की रिमझिम फुहार में गरबा खेला और सावन महोत्सव का आनंद लिया।
प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका में सीमा अग्रवाल, ममता शर्मा, मनीषा साहू,प्रतीक्षा बाबर,मनीषा देवांगन,श्वेता पटेल,वर्तिका मिन्नी,रिंकी अग्रवाल,रेखा पवार रहीं,मंच संचालन तृप्ति थवाईत, आकाश सिन्हा,गौतम वाधवानी और गुरु गोपाल गोस्वामी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष मनीषा साहू,पार्षद ममता शर्मा,नीलू पवार,कामिनी कौशिक,प्रतीक्षा बाबर,महक बुधवानी,शशि विश्वकर्मा, आसना गंगोत्री,ऋचा छांटा,चांदनी निषाद,मायरा महावर,तान्या महावर,तृप्ति थवाईत,वीना देवांगन, रानी कौशिक, कृतिका नामदेव,जानवी नामदेव, मानसी भोजवानी,कशिश रमानी, जुलिका साहू,इंदु साहू,चेमिन साहू,आरती साहू,सीमा साहू,मानसी साहू,कात्यायनी साहू,रुचिता नाग,आयशा चंद्राकर,गीतांश चंद्राकर, हिशिका मुंजवानी,पूजा सोनकर,विधि गौरी,आस्था सोनकर,कांची साहू,श्रीमति जयश्री पवार, आस्था जैन, अंजलि वाधवानी, कशिश वाधवानी,दीपाली रणसिंह, दीप्ति पवार, हिमांशी वाधवानी,जिजा माता मराठा महिला मंडल की अध्य्क्ष श्रीमती नीता पवार, विजया पवार,पायल गोयल अध्यक्ष इनर व्हील क्लब, रमा अग्रवाल जी अध्यक्ष अग्रवाल समाज, पूनम मित्तल सेक्रेट्री इनरव्हील, अनीता अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट बचपन स्कूल,आशालता चौहान, रजनी जाधव, अनिता बाबर, स्वाति भोंसले, किरण होलकर, रिंकी जाधव, मयूरी पवार, नेहा बाबर, पूनम चौहान, कविता पांडे,सविता मेश्राम, रामेश्वरी सोनकर, नम्रता माला पवार, सुमन मेश्राम, डिप्टी मेश्राम,हेमिन साहू,वीना साहू,दीपिका साहू, जीतेश्वरी साहू,कोमल पाहुजा , नेहा चावला,प्रभा मिश्रा, बरखा शर्मा,दीपाली रणसिंह,ऋतु जाधव, नीलम शांडिल्य,सोनू पवार, प्रगति पवार सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दी।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!