दमनकारी नीतियों, झूठे वादे, गंगा जल की झूठी कसम खाकर भोले भाले लोगों को छलने का काम भूपेश सरकार ने किया है-नीलू शर्मा
प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा सरकार ने कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं-ज्योति चंद्राकर
कुरूद भाजपा ने निकाली विशाल जनआक्रोश, धिक्कार रैली
कुरूद. भारतीय जनता पार्टी कुरूद द्वारा नगर एवं क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण, नशीली दवाइयों की बिक्री, कानून की लाचारी ,भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी, वर्तमान सरकार की वादाखिलाफी एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कुरूद विशाल जनआक्रोश ,धिक्कार रैली भाजपा कार्यालय से निकाली गई जो कारगिल चौक, सरोजिनी चौक , पुराना बाजार होते नया बाजार, मंगल पांडे चौक से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची ,जहां छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कुरूद के नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू को सौंपा.जन आक्रोश, धिक्कार रैली के पूर्व भाजपा के नेताओ ने उपस्थित कार्यकताओं, महिला शक्तियों और युवाओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ सरकार की दमनकारी नीतियों, झूठे वादे, गंगा जल की झूठी कसम खाकर छतीसगढ़ के सच्चे और भोले भाले लोगों को छलने वाली कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तुलना कीजिए की 15 साल की भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास करके लोगों की जीवनशैली को किस कदर ऊंचा उठाया चाहे वह शिक्षा हो महिला सशक्तिकरण के लिए स्व सहायता समूह अथवा कौशल विकास सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ निरंतर विकसित हुआ जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में काबिल कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार सिर्फ अवैध शराब , नशे का नशा कारोबार, अवैध रेत कोयला का भ्रष्टाचार और अपनी दमन कारी नीतियों पर ही काम कर रहीं है।
जिला उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा की प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार ने महिला स्व सहायता समूह के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्य किए थे। साथ ही उन्होंने कर्जा माफी का भी ऐलान किया था लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही महिला समूह कर्जो के तले दब गए हैं ।और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ।साथ ही उन्होंने धान के समर्थन मूल्य पर कहा कि धान का मूल्य केंद्र की मोदी सरकार प्रदान करती है ,राज्य सरकार द्वारा सिर्फ ₹400 अंशदान दिया जाता है और इस अंशदान को झूठे तरीके से पेश कर सरकार छत्तीसगढ़ के किसानो को ठग रही है। वरिष्ट भाजपाई त्रिलोक चंद जैन ने कहा की छ ग की सरकार से हर वर्ग हर तबका परेशान है। जन आक्रोश रैली में एवं ज्ञापन सौंपने वालो में नीलू शर्मा भाजपा जिला प्रभारी आशु चंद्रवंशी विधानसभा प्रभारी निरजन सिन्हा मालक राम साहू वीरेंद्र साहू गोकरण साहू हरखचंद जैन ज्योति चंद्राकर आनंद यदु होरी लाल साहू पुष्पेंद्र साहू कुलेश्वर चंद्राकर हरिशंकर सोनवानी कृष्णकांत साहु अनुराग चंद्राकर आदर्श चंद्राकर भारतीय पंचायन अनसुय्या साहू धनेश्वरी निर्मलकर शीतल नागरची चमेली साहू भूमिका सिन्हा नंदनी साहू कीर्ति साहू लोकेश साहू कमलेश चंद्राकर् भारती बैस कविता चंद्राकर जिज्ञासा सिन्हा कमलेश रेड्डी सत्यप्रकास सिन्हा भूपेंद्र सिन्हा हिमांशु साहू केशव चंद्राकर खेमराज सिन्हा गोपाल बैस भगवती यादव मिथलेश बैस दिलीप टंडन हिमांशु साहू किशोर कुर्रे राहुल बंधेकर विक्रम बंजारे राकेश साहू सुनील चंद्राकर विनोद चंद्राकर वंश खत्री श्रेयांस कन्हा हिमांशु सिन्हा अनुशासन आमदे रवि चंद्राकर केला आशुतोष महावीर भूपेंद्र चंद्राकर. प्रवीण शर्मा विक्की देवांगन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे