मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियों के लिए राहत की बौछार की हैं- विपिन साहू
धमतरी. मानसून सत्र के दूसरे दिन भूपेश बघेल ने 6031 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया मुख्यमंत्री ने न्याय, आय, और समृध्दि को आधार बनाते हुए हर वर्ग की उन्नति हेतु यह कदम उठाया हमारी सरकार ने 37000 संविदा कर्मियों के वेतन में 27% वृद्धि की घोषणा की हैं भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों का डी ए ( महंगाई भत्ता) में 4% बढ़ाने की घोषणा भी की हैं जिससे की अब यह केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है जब से कांग्रेस की सरकार राज्य में गठित हुई हैं तबसे निरंतर हर वर्ग की सेवा हेतु हमारी सरकार खड़ी हैं और भाजपा के दुष् प्रचार का बखूबी सामना कर रही है इसी कड़ी में दैनिक वेतन भोगियों के वेतन में 4000 रुपए मासिक वृद्धि हुई है एवं संविदा कर्मियों का वेतन में 27% की वृद्धि की गई हैं तथा आवासहीनों के लिए ग्रामीण आवास न्याय योजना आरंभ की जायेगी इसकी भी घोषणा की गई है जमीनी बुनियाद को ध्यान में रखकर पंचायत सचिवों को भत्ता और पुलिस कर्मचारियों को भी वार्षिक कीट दिये जाने की अहम घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया एवम शासकीय विभागों में अपनी सेवा दे रहे कुशल ,अकुशल, अर्धकुशल और उच्चकुशल सभी वर्ग के कर्मचारियों को 4000 रुपए की मासिक श्रम सम्मान राशि दी जायेगी जिस नैतिक राह पर हमारी सरकार अपना संपूर्ण कार्यबल लगाकर कार्य कर रही हैं निःसंदेह राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी.