टिप्पर की चपेट में आने से विधायक ओंकार साहू बाल-बाल बचे
आमदी में ग्रामीणों और समर्थकों ने रोकी गाड़ी, किया चक्काजाम

धमतरी । कल शाम करीब सवा 5 बजे के आसपास विधायक ओंकार साहू जब वह अपने घर आमदी जा रहे थे तब एक टिप्पर वाहन, जिसका चालक मोबाईल में बात कर रहा था। उसने गाड़ी को खतरनाक तरीके से मोड़ा जिससे हादसा होते होते बचा। इधर खबर लगते ही विधायक के समर्थक और ग्रामीण आक्रोशित हो गये। जिन्होंने चक्काजाम कर रेत से भरी गाडिय़ों को रोक दिया, विधायक का आरोप है कि रेत से भरी गाडिय़ों में जरुरी दस्तावेज नही थे। उन्होंने माईनिंग विभाग में फोन कर वहां के अफसरों को मौके पर बुलाया, मगर तीन घंटे के बाद वहां कुछ अफसर पहुंचे थे। जब तक ईलाके में चक्काजाम की स्थिति बनी हुई थी और समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। विधायक का आरोप है कि मौके से 8 गाडियों को पंचनामा बनाकर अफसर अपने साथ माइनिंग विभाग ले गये थे, मगर वहां आठ वाहनों की जगह पांच वाहने की खड़ी हुई है, विधायक ने इस मामले में अफसरों और रेत माफियाओं के साथ मिली भगत का आरोप भी लगाया है।
