राजीव युवा मितान क्लब बन रहा भ्रष्टाचार का गढ़-रामू रोहरा
जनता के पैसो का मितान क्लब के माध्यम से कांग्रेसी कर रहे दुरूपयोग
भूपेश सरकार व कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश भर में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है जिसके तहत खाते में राशि डाली गई है ताकि इससे खेल सांस्कृतिक आयोजन आदि किया जा सके लेकिन इस राशि का दुरूपयोग हो रहा है. कुछ राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जनता के पैसे को अपने मौज मस्ती और अपने गलत शौक पूरे करने के लिए उड़ाया जा रहा है उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि राजीव युवा मितान क्लब भ्रष्टाचार का गढ़ बन चूका है.क्लब के माध्यम से आयोजित होने वाले कई आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों जो कि.इनाम के हकदार है उनका हक़ मार कर इनाम की राशि को शराब और अन्य चीजों में उड़ाया जा रहा है.मितान क्लब के कुछ सदस्य व पदाधिकारी सामुहिक आयोजनों की राशि शराबखोरी में उड़ाने का वीडिओ सोशल मीडिआ में वायरल हो रहा है जो कि.मितान क्लब के राशि के दुरूपयोग की हकीकत बया कर रही है.रामू रोहरा ने आगे कहा कि मितान क्लब को मिलने वाली राशि कांग्रेस पार्टी या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने जेब से नहीं दे रही है यह छत्तीसगढ़ की जनता की मेहनत की कमाई है जो विभिन्न चीजों में टैक्स के रूप में सरकार वसूलती है.इसलिए जनता के पैसो का दुरूपयोग गलत है.वर्तमान स्थितियों से तो स्पष्ट हो रहा है कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है.इसके सभी मुख्य व बड़े पदाधिकारी कांग्रेसी है यंहा चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.इस प्रकार कई भ्रष्टाचार भूपेश राज में हुआ है और जब ईडी आईटी सीबीआई द्वारा इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है तो कांग्रेसी इसे द्वेषपूर्ण कार्यवाही बता कर खुद को पाक साफ़ बताती है लेकिन जनता सब जान चुकी है और आने वाली चुनाव में इस भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेंगी.