धान बेचने आये किसानों को पूरी सुविधा प्रदान करे समिति – रंजना साहू
टोकन में आ रही दिक्कतों की जानकारी मिलने पर धान खरीदी केंद्र आमदी पहुँच कर पूर्व विधायक ने लिया जायजा
धमतरी। नगर पंचायत आमदी धान उपार्जन केंद्र में किसानों के द्वारा टोकन में आ रही दिक्कतों की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षद गणों के साथ धान खरीदी केंद्र पहुंचीं। जहां पर श्रीमती रंजना साहू ने किसानों से विस्तृत चर्चा किए एवं धान उपार्जन समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार सबसे अधिक दाम में अन्नदाता किसानो का धान खरीद रही हैं। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की भाजपा सरकार ने किसानों को अधिक लाभ एवं मुनाफा देने के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया है, जिसके तहत किसान भाई पंजीयन कराकर अपनी धान को प्रति एकड़ 21 क्विंटल बेच रहे हैं, जिसका प्रति क्विंटल 3100 रुपये की राशि मिलेगी। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि धान बेचने आये सभी किसानों को पूरी सुविधा समिति प्रदान करें व टोकन में आ रही दिक्कतों को अतिशीघ्र दूर करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। पूर्व विधायक रंजना साहू के साथ धान उपार्जन केन्द्र में मुख्य रूप से हेमंत माला नगर पंचायत अध्यक्ष , तेजराम साहू उपाध्यक्ष, उमानन्द कुंभकार पार्षद,कोमल यादव पार्षद,लक्ष्मी जितेंद्र पटेल पार्षद ,प्रेम साहू पार्षद,सुनीता कृपाल साहू, किशोर कुंभकार भाजपा नगर अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार पटेल भाजपा महामंत्री, ज्योति साहू,प्रेमशंकर साहू, रजनीश भेसले, नारायण मटियारा, कृपाल साहू, रेवत साहू, महेंद्र कोसरिया, भुनु साहू, जागेश्वर साहू, बेनीराम साहू, सुरेश साहू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।