बी.सी.एस.शास.महाविद्यालय धमतरी में 300 छात्र छात्राओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
गायत्री परिवार का नशा मुक्त भारत अभियान जारी
धमतरी। जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी द्वारा बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में सहकारी सप्ताह का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री परिवार जिला धमतरी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लगभग 300छात्र छात्राओं को जीवन भर नशा नहीं करने का संकल्प कराया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि भारत युवाओं का देश। युवा परिवार, समाज और राष्ट्र की बहुमूल्य निधि है। युवाओं के ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में किया जाना है।सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा भटककर अपना भविष्य बर्बाद कर लेते हैं। उन्हें नशापान जैसे बुराई से बचाना है। जिससे अपनी प्रतिभा, योग्यता एवं क्षमता का उपयोग समाज एवं राष्ट्र के विकास एवं उन्नति में कर सकें। दिलीप नाग द्वारा आयोजन में शामिल लगभग 300छात्र छात्राओं को जीवन भर नशा नहीं करने का संकल्प कराया गया। जिसमें कुछ छात्रों द्वारा मंच पर आकर जीवन भर नशा नहीं करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ तामेशवरी साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉ वेदवती देवांगन ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी.के.पाठक, प्रमुख वक्ता डॉ अनंत दीक्षित पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय,सी.पी.साहू प्राधिकृत अधिकारी,पी.सी.ध्रुव सी.ओ.मास्टर ट्रेनर राजेश साहू, पुरषोत्तम सोनी, प्राध्यापकगण डॉ हेमवती ठाकुर, डॉ भारती, एवं अन्य प्राध्यापकगण,आनंद प्रकाश गुप्ता, उपांशु साहू सहित बहुत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।