पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी, गुड्डा भाई, चिंटू बघेल के हाथों नवागांव वार्ड में हुआ रोड़ हुआ शिलान्यास
धमतरी। नवागांव वार्ड में असलम भाटी शिक्षक घर के पहले अंजली किराना के सामने रोड की हालत दयनीय और उबड़ खाबड़ थी जिसमे बारिश होने पर पानी भर जाता और कीचड़ से लथपथ रहता था। आसपास के लोगों और आने जाने वालों को होने वाली समस्या को पार्षद अवैश हाशमी ने गंभीरता से लिया और समाधान हेतु अपने पार्षद निधि से तत्काल अनुशंसा किए, जिस पर महापौर विजय देवांगन, सभापति और आयुक्त के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही हुआ। रोड का शिलान्यास नगर निगम के नवागांव वार्ड की प्रथम पार्षद हबीबुन्निशा हाशमी, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, शकील अहमद गुड्डा, बोल बम समिति के चिंटू बघेल और वार्डवासियों के हाथों संपन्न हुआ। श्रीमती हाशमी ने कहा कि नवागांव वार्ड में कुछ दिनों के अंतराल में करोड़ो के विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है वार्ड पार्षद के प्रयासों से वार्ड की न सिर्फ समस्याएं हल हो रही बल्कि ओव्हर हैड टैंक, हमर क्लिनिक, सामुदायिक भवन, हाई स्कूल जैसे कार्यो की भी सौगात मिली है।