लगातार बारिश से नगरी क्षेत्र के नदी नाले उफान पर, मुख्यालय से कटे कई गांव
नगरी-बोराई मार्ग में पानी सड़क से उपर बहने से कई घंटे आवागमन रहा बाधित
धमतरी। जिले के नगरी तहसील में लगातार बारिश हो रही है। जिससे नगरी क्षेत्र के कई गांव जिला मुख्यालय से कट चुके है। क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है। मुख्य मार्ग व पक्की सडक भी इन कच्चे मार्गो से कम नहीं जहां लगातार बारिश होने से मुख्य मार्ग भी बाढ के चलते बंद हो जाते है। ठीक ऐसा ही नगरी से बोरई मुख्य मार्ग व पक्की सडक है जहां सीतानदी व आठदहारा नदी में तेज बारिश के चलते रपटा के उपर से तेज बहाव के चलते लगभग चार से पांच फीट ऊपर पानी चलने से मुख्य मार्ग बंद हो गया, जहां यात्री बस मालवाहक गाडिय़ा घंटो तक फंसे रहे, वहीं कई गाडिय़ा वापस केशकाल विश्रामपुरी कोटलभट्टी होते नगरी मुख्यालय पहुंचे तो वही मालवाहक गाडिय़ा शाम तक नदी मे फंसी रही।
वनाचल के रिसगाव खल्लारी का भी ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट गया। यहां सोन्ढूर नदी , खल्लारी नदी, कर्रापडान नदी, करही नदी व गरियाबंद जिले के शुक्लाभाटा नदी में बाढ के चलते ब्लाक मुख्यालय का संपर्क टूट गया। ऐसे मे वनाचल के ग्रामीण की स्थिति अब पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने की नही है।