महाराणा प्रताप गार्डन में लगाए गए 101 पौधे
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा एलआईसी अधिकारियों के साथ मिलकर किया गया पौधरोपण
धमतरी। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला धमतरी द्वारा सावन महीने में भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर महाराणा प्रताप गार्डन में 101 पौधे लगाए गए, जिसमे मुख्य रूप से गुलमोहर, जामुन, अमरूद, नींबू, आंवला, नीम, करौंदा आदि के पौधे लगाए गए। जिलकार्याध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि समूची वसुन्धरा के श्रृंगार हेतु एवं पर्यावरण की शुद्धता के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है, इनसे हमे शुद्ध प्राण वायु के अतिरिक्त फल, फूल हृदय को प्रफुल्लित कर देते हैं, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1008 पौधों से वृक्षारोपण का लक्ष्य हमारे द्वारा रखा गया है। जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने इस वर्ष संकल्प लिया कि हर साल वे अपने परिवार के साथ कम से कम 100 पौधे लगाएंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा भी वृहद रूप से वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जिला धमतरी के समस्त कार्यकर्ताओं की पर्यावरण और उसके महत्व पर कार्यशाला ली गई और सभी कार्यकर्ताओं को कम से कम 11 पौधे रोपित करने हेतु निर्देशित किया गया।