टे्रचिंग ग्राउंड का कचरा फैलाने हेतु दोगुना दर से किराए पर लगाया गया चैन माउंटेन मशीन
नेता प्रतिपक्ष ने कहा 9 घंटे चला कर 2 लाख रूपये का लगाया गया था बिल, निगम को चूना लगाने की थी साजिश
नगर निगम मे हुए बड़े पैमाने पर घोटाले का न्याय अब जनता ही करेगी-: नरेंद्र रोहरा
स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय अभियान , निगम की जिम्मेदार लोगों के लिए बन गया वरदान -:विजय मोटवानी
धमतरी। नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा नगर निगम में कचरा कांड के पास फिर एक घोटाला सामने आए अब सोरिद मे स्थित कचरा संग्रहण केंद्र में कचरा को फैलाने हेतु चैन माउंटेन मशीन जिसे 3400 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर लाया गया है और यही नहीं लगभग 9 घंटे चला कर दो लाख रुपए की बिलिंग कर दी गई थी जब अंतिम हस्ताक्षर के लिए प्रमुख अधिकारी के पास का फाइल पहुंची तो नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के द्वारा आपत्ति लगाई जाने बाद जनहित में फिर से पूरे कार्य को संपादित करने का आदेश दिया गया कहा जा रहा है कि बाजार में वास्तविक किराया चैन माउंटेन का यदि अधिक समय के लिए लिया जाएगा तो 1700 प्रति घंटा और यदि काम काम होगा तो 1800रूपये से 2000रूपये के बीच में है,यहां तक ठेकेदार का हौसला इतना बुलंद है कि हो रहा है उसके द्वारा तीन टेंडर फॉर्म स्वयं अलग-अलग नाम से इस कार्य को लेने के लिए भरा गया है। ऐसे में नगर निगम के इस स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य को 100 घंटे में संपादित करना था उसे 58 घंटे चला कर निगम को पहले ही 42 घंटे का क्षति पहुंचाया गया साथ ही आर्थिक रूप से भी इस ठेकेदार के कृत्य द्वारा लगभग एक लाख रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है जिसकी समग्र जांच की मांग नगर निगम के विपक्ष के सभी पार्षद गणों द्वारा किया गया है इस पर रोष व्यक्त करते हुए नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि निगम के जिस विभाग में हाथ डालो वहां हाथ काला ही होगा कचरा पर काली कमाई को अंजाम देने वाले लोगों को अब जनता ही सबक सिखाएगी निगम का भ्रष्टाचार जन अदालत के समक्ष विपक्ष ने न्याय हेतु प्रस्तुत कर दिया है। वहीं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि स्वच्छता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महात्मा गांधी की जयंती पर पूरा देश अपनाते हुए एक साथ खड़ा हो गया है लेकिन यह अभियान नगर निगम के जिम्मेदार लोगों के लिए वरदान बन गया है निरंतर एक से एक घोटाले हो रहे हैं जिसकी शिकायत राष्ट्रीय फोरम पर की जाएगी।