करीबी मुकाबले में अन्य पार्टियां, निर्दलीय प्रत्याशी व नोटा बिगाड़ सकते है समीकरण
बढ़े हुए मतदान के निकाले जा रहे अलग-अलग मायने
प्रदेश में सबसे ज्यादा धमतरी जिले में हुआ रिकार्ड 86.75 प्रतिशत मतदान
महिला, दिव्यांग, बुजुर्ग, थर्ड जेंडर व नवमतदाताओं ने मतदान में दिखाया उत्साह
धमतरी। धमतरी जिले में मतदान के बाद जो आकड़े निकल कर आये है वह सभी को चौका रहे है। इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा धमतरी जिले में रिकार्ड मतदान हुआ है। इसके अलग-अलग मायने लोगों द्वारा निकाले जा रहे है। अब यह तो वक्त ही बतायेगा कि बढ़े हुए मतदान का फायदा किस पार्टी को मिलेगा? ज्ञात हो कि धमतरी जिले से कुल 34 उम्मीदवार, वहीं धमतरी विस से 12, कुरुद से 15 और सिहावा विधानसभा से 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मतदाताओं के पास नोटा का भी आप्शन था। लेकिन मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया उससे प्रत्याशी व पार्टियां सोच में पड़ गये है। धमतरी विस से 82.44, कुरुद से 90.17 और सिहावा से 87.64 प्रतिशत मतदान हुआ। सिहावा विस नक्सल प्रभावित है कई स्थानों पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई थी बाउजूद इसके बढ़-चढ़कर मतदान हुआ नक्सली आंतक भी हावी नहीं हो पाया। वहीं कुरुद में प्रदेश में सबसे अधिक 90.17 प्रतिशत मतदान हुआ अब चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या यह उत्साह सत्ता परिवर्तन के लिए है या सरकार के समर्थन में वैसे जिस प्रकार की चर्चा धमतरी में हो रही है। उसके अनुसार शहर में मतदान ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा कम हुआ है। भाजपा को शहर क्षेत्र में ज्यादा मजबूत माना जाता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत बताया जा रहा है। ओव्हरआल धमतरी विस में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू और कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू के बीच कड़ी टक्कर बताया जा रहा है। वहीं अन्य प्रत्याशी व नोटा भी मुकाबला कड़ा रहा तो जीत हार का समीकरण बिगाड़ सकते है।
इसी प्रकार कुरुद विस में भी भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक अजय चन्द्राकर और कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चन्द्राकर के बीच भी टक्कर की चर्चा है। सबसे ज्यादा कुरुद में ही 15 प्रत्याशी मैदान मे है। यदि यहां भी मुकाबला बिल्कुल करीब का रहा तो अन्य प्रत्याशी व नोटा समीकरण को बदल सकते है। जबकि सिहावा विस में चर्चा है कि यहां कांग्रेस व भाजपा के बीच टक्कर बताई जा रही है। खैर यह तो सिर्फ चर्चा है हकीकत का पता 3 दिसम्बर को मतगणना के बाद चल पायेगा। यहां कांग्रेस से पूर्व विधायक अंबिका मरकाम व भाजपा से भी पूर्व विधायक श्रवण मरकाम आमने सामने है। वहीं चुनाव में कुल 7 उम्मीदवार मैदान में है।