Uncategorized
सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण
धमतरी,/ लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सामान्य प्रेक्षक श्री एम.टी. राजू और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गाँधी की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से पीपीआरएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी- कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई। सामान्य प्रेक्षक श्री राजू ने इस दौरान कलेक्टोरेट स्थित सी विजिल, वेबकास्टिंग कक्ष का भी अवलोकन किया और विभिन्न दलों द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी आर मरकाम के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।