केरेगांव एवं सायबर टेक्निकल टीम ने गांजा परिवहन करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
3किलो 245 ग्राम कीमती 32,450 रुपये प्रयुक्त मो०सा०कीमती 35000 रूपये जुमला कीमती 67450 रूपये किया गया जप्त
थाना केरेगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी तरफ से एक मो०सा० हीरो डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 में 3 व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे कि सूचना पर थाना प्रभारी एवं स्टॉफ के विधिवत घेराबंदी कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों तेजराम सोनकर पिता टीकारण सोनकर 25 वर्ष निवासी मंदरौद थाना कुरूद जिला धमतरी के कब्जे से 1 किलो 95 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10,950 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो०सा० हीरो एचएफ डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 कीमती करीबन 35000 रूपये जुमला कीमती करीबन 45,950 रूपये।शंकर ढीमर पिता स्व० कृष्णा ढीमर 23 वर्ष मराठापारा मंगल भवन के पास थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी के कब्जे से एक पीले रंग क प्लास्टिक थैले में रखे भूरे रंग प्लास्टिक टेप से पैक किये पैकेट के अंदर भरा 1 किलो 80 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10,800 रूपये एवं सैय्यद साहिल पिता सैय्यद फिरोज 22 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी वार्ड गड्ढापारा पानी टंकी नं० 4 थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी के कब्जे से मिले एक पीले रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर भरा 1किलो 70 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10,700रूपये
कुल जुमला मादक पदार्थ गांजा 03किलो 245 ग्राम कीमती जुमला करीबन 32,450 तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 कीमती करीबन 35000 रूपये जुमला कीमती करीबन 67450 रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना केरेगांव द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना केरेगांव प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रआर.डिकेश सिन्हा, कांतीलाल साहू ,बिरेन्द्र साहू,जितेन्द्र ठाकुर,राजू भारद्वाज,चालक डीएसएफ आर. राजेन्द्र बंजारे एवं सायबर टेक्निकल टीम से प्रआर. लोकेश नेताम,आर. योगेश नाग, कमल जोशी धीरज डडसेना,आनंद कटकवार,योगेश ध्रुव
फनेश साहू, मनोज साहू, देवेंद साहू, विकाश द्विवेदी,
गोपाल चंद्राकर,किशोर देशमुख का योगदान रहा।