Uncategorized
सिंध शक्ति महिला संगठन द्वारा झूलेलाल जयंती पर आज शाम निकाली जाएगी भव्य स्कूटर रैली
धमतरी। सिंधी समाज अपने इष्ट देवता भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी धमतरी शहर में शुरू हो चुका है। इसी ही क्रम में एक भव्य रैली महिला संगठन की निकलती है। सिंध शक्ति महिला संगठन द्वारा 8 अप्रैल की शाम को भव्य स्कूटर महिला रैली निकाली जाएगी। रैली में सभी महिलाएं सफेद वस्त्र और केसरिया पगड़ी और केसरिया ओढनी के साथ-साथ अपने झूलेलाल का झंडा लेकर शामिल होंगी। ज्ञात हो कि इस रैली में लकी ड्रा भी निकाला जाता है। संगठन द्वारा रैली में बड़ी संख्या शामिल होने की अपील की है।