धमतरी के डुबान में कांग्रेस सघन जनसंपर्क अभियान
विधायक ओंकार साहू के नेतृत्व में प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को भारी मतों से विजयी बनाने की गई अपील
धमतरी। कांग्रेसियों ने रविवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया विधायक ओंकार साहू के नेतृत्व में कांग्रेसी धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर डुबान के ग्राम मोंगरागहन, कोडेगांव, भिड़ावर, बारगरी पहुचे यहाँ के लोगो से मिले उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली कांग्रेस के न्याय गारंटी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया कृषि क्षेत्र में सही दाम, कर्ज माफी आयोग, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर, सही आयत निर्यात खेती, मुक्त खेती, श्रमिक न्याय, नारी न्याय, युवा न्याय, हिस्सेदारी न्याय के अलावा कांग्रेस के भूपेश सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किए गए कार्यों से आम जनता को अवगत कराते हुए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में एवं केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने जनता से अपील की गई इस दौरान विधायक ओंकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तानाजी राव रणसिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव अम्बिका सिन्हा, सरपंच दिलीप ठाकुर, सेक्टर अध्यक्ष सन्तोष ध्रुव, युवा नेता हरीश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।