देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष बने विनय, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनी वेदिका देवांगन
धमतरी। जिला देवांगन समाज की चुनाव प्रक्रिया पखवाड़े भर पूर्व शुरु हुई। दानीटोला स्थित देवांगन धर्मशाला में नामांकन भरने सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिलाध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तथा भवन निर्माण अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। 7 अप्रैल को ग्राम बिजनापुरी में लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव हुआ। चुनाव के समय गहमागहमी की भी स्थिति बनी रही। मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए दिलीप देवांगन व ऋषभ देवांगन एवं विनय देवांगन चुनावी मैदान में थे। इसके तहत दिलीप देवांगन को 196, ऋषभ देवांगन को 201 एवं विनय देवांगन को 391 वोट मिले। इस प्रकार विनय देवांगन 190 वोट से जीत अध्यक्ष बने। इसी प्रकार युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवेन्द्र देवांगन को 163, दिपेश देवांगन को 390 एवं गौतम देवांगन को 231 मत मिले। इसमें दिपेश देवांगन 159 वोट से जीत हासिल कर अध्यक्ष बने।
भवन निर्माण अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहन लाल देवांगन को 40, पुरुषोत्तम देवांगन को 197, टीकाराम देवांगन को 327 एवं टोपेश्वर देवांगन को 216 वोट मिले। इसमें टीकाराम देवांगन 111 वोट से जीत दर्ज कर भवन निर्माण अध्यक्ष बने। वही महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय जंगी मुकाबला हुआ। इसमें हेमलता देवांगन को 212, वेदिका देवांगन को 374 एवं वीणा देवांगन को 206 मत मिले। इसमें वेदिका देवांगन 162 वोट से विजय हासिल कर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम कर ली। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी रामगोपाल देवांगन, सहायक चुनाव अधिकारी केएल देवांगन, आरसी देवांगन, मन्नूलाल देवांगन, जीआर देवांगन, रेखा देवांगन, बीएल देवांगन, चंद्रहास देवांगन, डा. जयलाल देवांगन, यशवंत देवांगन, भागवत देवांगन, मोहित देवांगन, बसंत देवांगन, सहित बड़ी संख्य में समाज के अन्य लोग मौजूद थे।