थाना नगरी द्वारा 2 जगह से 6 जुआरियों पर की गई कार्यवाही,2600 नगद जप्त
धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना नगरी के जंगलपारा नगरी एवं ग्राम छिपली में 2 अलग-अलग जगहो पर कुल 6 जुआरियों से कुल 2600रुपये जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।थाना नगरी को मुखबिर से सूचना मिली की बिजली ऑफिस के पास जंगल पारा नगरी में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल नगरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बिजली ऑफिस,जंगल पारा नगरी के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 4 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1630रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना नगरी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया. आरोपियों में इरशाद खान पिता स्व. अब्दुल जब्बार खान 42 वर्ष वार्ड क्रमांक 06 नगरी,मनीष शर्मा पिता स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा 32 वर्ष वार्ड क्रमांक 05 नगरी, गुलाब नेताम पिता पुराणिक नेताम 41 वर्ष वार्ड क्रमांक 02 नगरी, जितेंद्र कुमार ध्रुव पिता सरजू राम ध्रुव 37 वर्ष वार्ड क्रमांक 04 नगर,थाना नगरी शामिल है.थाना नगरी.को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम छिपली में ताश जुआ काट पत्ती खेल रहे की सूचना पर तत्काल नगरी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम छिपली गौरा चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 2 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 970 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर नगरी थाना में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।जुआरियों में गेवेन्द्र ब्रह्मा पिता स्वर्गीय भादू राम ब्रह्मा जाति हलबा 45 वर्ष छिपली, देवकरण ध्रुव पिता रमेश कुमार ध्रुव 30 वर्ष छिपली,थाना-नगरी,जिला धमतरी शामिल है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, उपनिरी. इंदल साहू,सउनि.चंद्रशेखर गेडाम,मोहन निषाद, प्रआर. जीवन नेताम,आरक्षक मानसिंह मरकाम, धर्मेंद्र बघेल,योगेंद्र साहू,अवध राम पैकरा,वीरेंद्र ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।