निरीक्षकों के बाद जिले के 10 सब इंस्पेक्टरो का हुआ तबादला
मगरलोड प्रभारी लक्ष्मीनारायण साव का भी हुआ तबादला
धमतरी । कल पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा व्यापक स्तर पर निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले किये गये। जिसमें जिले के 10 सब इन्सपेक्टरो का तबादला हो गया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में फेरबदल की प्रक्रिया जारी रही है, जारी सूची में जिले के निरीक्षकों के नाम नहीं है मगर 10 उप निरिक्षको के नाम जरुर शामिल है। सूची के अनुसार जिले के उप निरिक्षक गोवर्धन सिंह को धमतरी से दुर्ग, गैंदलाल साहू को रायगढ़ गोकुलराम को रायपुर, सुभाष कुमार लाल को दुर्ग, सुखेनराम को बलौदाबाजार, नरेश कुमार को राजनांदगांव, महेश कुमार साहू को गरियाबंद, रमेश कुमार साहू को बिलासपुर, सुनील कश्यप को रायपुर, लक्ष्मीनारायण साव को महासमुंद पदस्थ किया गया है। वहीं इनकी जगहों पर अन्य जिले बलौदाबाजार से नरेन्द्र सिंह, महासमुंद से कपिश्वर पुष्कर, सरिता मानिकपुरी, विनोद शर्मा, उमाकांत तिवारी, खेमराज साहु, अमित कुमार बघेल, लक्ष्मीशंकर मंडलेश्वर समेत अन्य सब इन्सपेक्टर अन्य जिले से जिले में सेवा देने आ रहे है। इनमें उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव को 10 जुलाई को ही भखारा थाना प्रभारी से मगरलोड थाना प्रभारी बनाया गया था। ऐसे में उक्त ट्रांसफर से एक और थाने का प्रभार नियुक्त हो जायेगा।
जल्द सौंपा जा सकता है कि कई थानों का प्रभार
रायपुर रेंज आईजी आरिफ हुसैन शेख वार्षिक निरीक्षण के पश्चात लौट चुके है उनके जाते ही जिले के कई थाने जो पूर्व में हुए 7 निरीक्षकों के तबादले के बाद रिक्त थे इनमें नये निरीक्षकों को प्रभार सौंपा जा सकता है। हांलाकि पूर्व में निरीक्षक राजेश मरई को अर्जुनी, सन्नी दुबे को रुद्री का प्रभार सौंपा जा चुका है। वहीं रुद्री प्रभारी रहे शरद ताम्रकार को भखारा व मगरलोड प्रभारी राजेश जगत को बोराई का प्रभारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जिले के निरीक्षकों को ट्रांसफर के पश्चात रिलीव कर दिया गया है लेकिन सभी निरीक्षकों ने अभी तक आमद नहीं दी है। ऐसे में जल्द ही कोतवाली सहित कई थानों में नया प्रभारी नियुक्त किया जा सकता है।