सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया जा रहा हैआयोजन
मेचका मुख्य चौरहा में आने जाने वाले दो पहिया चार पहिया बडे वाहनो को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिया गया जानकारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत लगातार चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात की टीम महाविद्यालय आमदी में पहुंचकर कालेज के 300 छात्र-छात्राओं को यातायात का पाठ पढ़ाया गया, जिसमें दोपहिया वाहन मे तीन सवारी नही चलने, चालक व पीछे में सवार दोनो व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाते हुए असुरक्षित ओव्हरटेक नही करने, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन चालन नही करने, सड़क में लगे सिग्नलों, संकेतात्मक, सूचनात्मक चिन्हों का पालन करने के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मेनोनाईट पहुंचकर स्कूलों में संचालित होने वाले 06 बसों की माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप चेकिंग की गई।
स्कूली बसों के 12 चालक व परिचालको को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर शराब सेवन कर वाहन न चलाने, वाहनों को निर्धारित गति में ही चलाने, वाहनों को बीच रोड खड़ा नही करने, बच्चों को सुरक्षित गंतव्य स्थान पहुंचने तक खड़े रहने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नही करने के संबंध में समझाईश देते हुए नियमों का पालन करने बताया गया। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने नया कृषि मंडी श्यामतराई के पास व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय, नेत्र शिविर आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थय विभाग के टीम द्वारा 122 व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय, नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 05 वाहन चालकों को कलर ब्लाईंडेड समस्या होने पर चश्मा लगाकर वाहन चालन करने समझाईश दी गई, साथ ही शिविर में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने, यातायात रथ ग्राम बेन्द्रा नवांगाव के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर, बाजार में आये लोगों को पी0ए0 सिस्टम व फ्लैक्सी व पाम्पलेट के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर, यातायात सुरक्षा उपकरणो, व नियमों को अपनाकर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया। सुगम, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने, यातायात के अधिकारी कर्मचारी द्वारा अत्यधिक व्यस्तम मार्ग ईतवारी बाजार से आमातालाब मोंड तक पैदल चलते हुए व्यवसायियों द्वारा मार्ग में रखे सामानो, होल्डिग एवं पोस्टर को अंदर कराया गया, अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने, समझाईश देते हुए, यातायात व्यवस्थित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई, उप निरी0 खेमराज साहू, सउनि. बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू, प्रआर. उत्तम साहू, पेमन साहू, जितेन्द्र कृदत्त, भेनूराम वर्मा, आर.गणपत डिंडोलकर, इलेक्ट्रीशियन स्टॉफ एवं डॉ0 पी.एन.साहू, डॉ0 दुलेश ध्रुव, डॉ. इद्रजीत साहू,नवीन महाविद्यालय आमदी के प्राचार्य डॉ0 देवी चौबे, डॉ0 गौकरण जायसवाल एवं अन्य शिक्षकगण का विशेष सहयोग रह रहा।