आनंद पवार ने किया तीस लाख की लागत के हाई मास्ट लाईट का भूमिपूजन
ग्राम पोटियाडीह, मुजगहन और खरतुली के चौक जगमगाएंगे,
धमतरी युवा नेता आनंद पवार ने विभिन्न स्थानों पर ग्राम मुजगहन के सायफन पारा , नाचन पारा , खरतुली के पानी टँकी बजरंग मंदिर पास , पुराने गौठान के पास , अमरेश्वर मंदिर परिसर पोटियाडीह में हाई लाइट मस्ट का भूमिपूजन किया , ग्रामवासियों समेत राहगीर भी ले सकेंगे इनका लाभ .आनंद पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल एवम राज्य अक्षय ऊर्जा विकास समिति अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार जी के सहयोग से धमतरी में क्रेडा से संबंधित सभी योजनाएं लाने का सफल कार्य किया गया है और वे सफल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोलर हाई मास्क लाइट स्थापित होने से शहर और गांव रोशन होगा जिससे रात्रि के समय आवागमन करने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा ।
सोलर लाइट से प्रकाश होने से बिजली की बचत होगी। वहीं, अक्षय ऊर्जा के विस्तार के क्षेत्र में अच्छी पहल है। इसके माध्यम से सूर्य के प्रकाश से ऊर्जा एकत्रित होकर इसका उपयोग प्रकाश के लिए होगा।
इस अवसर पर विक्रान्त पवार , गुरुगोपाल गोस्वामी, ज्ञानेश्वर चौहान , सरपँच चंद्रशेखर साहू ,उपसरपंच लखनलाल सिन्हा ,पूर्व सरपँच रिखीराम साहू , पूर्व उपसरपंच होमेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे.