सभी 40 वार्डों के मोटर पंपों को क्लिक से चालू बंद करने हेतु चार वार्डों में होगा ट्रायल
गर्मी में बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए 10 बिंदुओं में बनी निगम की कार्ययोजना
जल विभाग अध्यक्ष हाशमी और उपायुक्त पीसी सार्वा ने अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली
तालाबों को भरने, पर्याप्त मोटरपंप स्टॉक रखने समेत अन्य निर्णय लिए गए
धमतरी। गर्मी के मौसम में भूमि के जलस्तर के नीचे चले जाने से पानी की समस्या उत्पन्न होती है, जिसे देखते हुए नगर निगम के द्वारा जल संकट से निपटने 10 बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार की गई है। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और उपआयुक्त पीसी सार्वा ने जल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की बैठक लेकर कार्य योजना तैयार की। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के तालाबों को गंगरेल के पानी से भरा जाएगा ताकि भूमि का जलस्तर बना रहे और लोगो के निस्तारी के लिए पानी का उपयोग किया जा सके। गर्मी के मौसम में मोटर पंप खराब होने की समस्या ज्यादा सामने आती है, इसे देखते हुए पर्याप्त मोटर पंप का स्टॉक तथा जल संबंधित सभी सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्णय लिया गया। सुधार कार्य तत्काल पूर्ण करने के लिए जल संबंधित कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों को समय पर सामान उपलब्ध कराने और सुधार कार्य को तत्काल पूर्ण करने कहा गया। पंप ऑपरेटर को सख्त हिदायत दी गई है अपने काम में लापरवाही न बरते, वहीं शहर में कहीं भी लीकेज की समस्या के कारण पानी की बर्बादी होने पर तत्काल सूचना देने कहा गया है ताकि समय पर सुधार कार्य कराया जा सके। फिल्टर प्लांट एवं शहर की सभी विशाल ओवरहेड टैंकों की सफाई कराई जाएगी। शहर में कहीं पर भी पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति किया जाएगा। जानवरों के लिए शहर में 250 नग कोटना का वितरण किया जाएगा। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए टोटी अभियान चलाया जाएगा। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगने वाले मोटर पंप के साथ ब्लीचिंग पाउडर, एलम व अन्य सामान प्राप्त मात्रा में रखे जाएंगे एवं शहर में सभी मोटर पंपों को एक बटन या मोबाइल से बंद करने का निर्णय समिति की बैठक में लिया गया था जिसकी शुरुआत चार पांच वार्डों में ये सिस्टम को सेट करके चालू कर ट्रायल करके चालीस वार्डों के सभी मोटर पंप को एक बटन या मोबाइल से बंद चालू करने का निर्णय पर अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जाएगी। इस बैठक में नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं उपायुक्त सार्वा और जल अधीक्षक महेन्द्र कुमार जगत, इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन,लिपिक नरेन्द्र साहू,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर एवं टैंकर प्रभारी धर्मेश सिंधे और सोमनाथ रजक एवं टेमन साहू आदि उपस्थित थे।