भाजपा शासन काल में ही स्वीकृत हुआ और भाजपा शासनकाल में ही मिलने वाली है धमतरीवासियो को बायपास की सौगात-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा, जल्द जनता के लिए खुलेगा बायपास,धमतरीवासियो की मांग को मूर्त रूप देने पर जताया केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के प्रति आभार
3-4 दिनों में पूरा होगा बायपास में चल रहे हाई टेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य
धमतरी वासियो की दशकों पुरानी मांग बायपास की सौगात अब पूर्ण रूप से जनता को मिलने वाली है.जल्द ही बायपास मार्ग पूर्ण रूप से दोनों ओर से खुल जायेगा जिससे लोगो को शहर के भीतर हैवी ट्रैफिक से राहत मिलेगी उक्त बातें भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि भाजपा शासन काल में डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में धमतरी की बहुप्रतिक्षत मांग बायपास को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की स्वीकृति मिली थी और कार्य प्रारम्भ हुआ था अब भाजपा के ही मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में उक्त बायपास मार्ग पूर्ण होकर जनता को समर्पित होने वाली है.श्री रोहरा ने आगे कहा कि अगले 3-4 दिनों में बायपास मार्ग में चल रहे हाई टेंशन तार शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो जायेगा.उसके बाद बस्तर व रायपुर से आने वाली वाहने शहर के बाहर से बायपास से होते हुए निकल जाएगी इससे शहर में यातायात का दबाव काफी कम हो जायेगा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा.भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि भाजपा जनता की सेवा में समर्पित पार्टी है.भाजपा शासनकाल में ही विकास संभव है.पहले डॉ रमन सिंह के 15 सालो के कार्यकाल में नवोदित छत्तीसगढ़ राज्य तरक्की की राह पर आगे बढ़ा और स्थापित हुआ इसके बाद बीच के पांच सालो में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को फिर से पीछे ढकेलने का काम किया जिससे प्रदेश में बह रही विकास की अविरल धारा फिर से अवरुद्ध हो गई.लेकिन जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को आइना दिखाते हुए पुनः भाजपा पर विश्वास जताया और अब प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही हैं.उनके कल्याणकारी योजनाओ से छत्तीसगढ़ वासियो को लाभ पहुँचाया जा रहा है.प्रदेश के सभी वर्गों के हितो का ख्याल रखा जा रहा है.उन्होंने धमतरी की जनता की ओर से बायपास की सौगात देने के लिए केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार का आभार जताया है.