कोसरिया पटेल (मरार) समाज धमतरी राज का वार्षिक अधिवेशन 17 मार्च को
अतिरिक्त कक्ष का पूर्व विधायक रंजना साहू द्वारा किया जायेगा लोकार्पण
धमतरी कोसरिया पटेल (मरार) समाज धमतरी राज का वार्षिक अधिवेशन 17 मार्च 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से संध्या 6 बजे तक पटेल समाज सभा भवन आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में आयोजित हैं.जिसमे अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण पूर्व विधायक रंजना साहू के द्वारा किया जायेगा, साथ ही समाज के विकास पर चर्चा, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, का धमतरी राज स्तरीय गठन किया जाना हैं साथ ही समाज में आये हुवे प्रकरणों का निपटारा, कोषाध्यक्ष के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जायेगा, सामाजिक नियमावली बनाने, प्रदेश स्तरीय चर्चा एवं विचार किया जाना हैं.समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल, अशोक पटेल, अध्यक्ष सगुन पटेल, उपाध्यक्ष भूषण पटेल, सचिव गोपालन पटेल, प्रवक्ता दिलीप पटेल एवं पदाधिकारियों ने समाज के सभी प्रबुद्ध जन, मातृशक्तियों, युवा साथियों सामाजिक परिजनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई हैं.उपरोक्त जानकारी धमतरी राज समाज के मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल के द्वारा प्रेषित की गई है.