धमतरी। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे गांव-गांव यज्ञीय आयोजन की श्रृंखला के अंतर्गत गायत्री महिला मण्डल भखारा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोग उपस्थित होकर पूर्णाहुति में शामिल हुए। इस अवसर पर अपने संदेश में कथा वाचक आचार्य हरिशंकर ने कहा कि गायत्री मंत्र की साधना कल्प वृक्ष के समान मनवांछित फल प्रदान करने वाला है। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करने से हमारे चरित्र, चिंतन एवं व्यवहार में परिवर्तन आता है।सही कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि यज्ञ से हमारे चित्त में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित परिजनों को नशा छोडऩे का संकल्प कराया गया। इसी क्रम में 13 गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार,2 दीक्षा संस्कार,16 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार,2 अन्न प्राशन एवं 2 मुण्डन संस्कार कराया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 में भखारा ब्लाक में मेरिट में आने वाले 4 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 500 रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महिला मण्डल भखारा के अध्यक्ष श्रीमती सविता साहू, गीता देवी साहू,पद्मा साहू,फनेश्वरी साहू, ममता साहू, भारती साहू, कामिनी साहू, चन्द्रवती साहू, दुर्गेश नंदिनी सिन्हा, बबीता साहू, सुशीला साहू, यशोदा साहू,तीज बाई, योगेश्वरी साहू, धमतरी से दिलीप नाग, मोहन गंजीर, कौशल साहू, लक्ष्मी साहू, टीकाराम साहू, विरेन्द्र साहू, भुनेश्वर साहू, दुलार सिन्हा, डॉ प्रहलाद साहू, मोहन साहू, कन्हैया साहू, अंजोर दीवान, उत्तम साहू,बिष्नू हिरवानी, यादराम साहू, महेंद्र साहू, चित्रसेन साहू संतलाल साहू नन्द कुमार साहू, उत्तम देवांगन,लिकेश साहू सहित सभी परिजनों एवं भखारा के सभी भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त हुआ।
Related Articles
Check Also
Close
-
चौपाटी से व्यवसाईयों और लोगों होते जा रहा है मोह भंगDecember 2, 2023