भूपेश है तो भरोसा है का नारा लगाकर कांग्रेस ने निकाली भरोसा यात्रा
धमतरी गांधी जयंती पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में भरोसा यात्रा निकाली गई धमतरी विधानसभा में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बाइक रैली कर कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा जो जनहित कार्य साढ़े चार वर्षों में किए गए हैं उन्हीं कार्यों की सफलता की यात्रा थी धमतरी विधानसभा में कांग्रेस भरोसा यात्रा तहसील कार्यालय समीप स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं मकई स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा में माल्यार्पण पश्चात इंदिरा गांधी चौक (अर्जुनी चौक) से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत अर्जुनी, देमार, परेवाडीह, लिमतरा, धौराभाठा, रावणगुड़ा, बिरेतरा, खम्हरिया, जुनवानी, डोमा की गलियों को भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर ग्राम गुजरा में सभा के रूप में समाप्त हुई. कांग्रेसियों ने लोगों से संपर्क कर भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियां एवं केंद्र सरकार की नाकामियां गिनाई साथ साथ भाजपा सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ वासियों के साथ किए गए छल को आम जनता को अवगत कराने का प्रयास किया गया. धमतरी जिला प्रभारी विनोद तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता के बीच भरोसा हासिल किया है। घोषणा पत्र के 36 वादों में से 25 को पूरा किया। 51 ऐसी योजनाएं दी जिससे हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। धमतरी विधानसभा प्रभारी अश्वनी राजपूत ने कहा कि भाजपा के लोग गाय के नाम पर वोट मांगते थे लेकिन भाजपा नेता द्वारा संचालित गौशाला में सैकड़ो गायो की भूख से मौत होती रही, रमन सिंह के परिवार एवं नेता मंत्रियों के संरक्षण में चित फंड कंपनियों ने आम गरीब जनता के करोड़ पैसे लूट लिए श्री राजपूत ने रमन सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने प्रभावी तरीके से रखा. कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया एवं संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने किया।
इस दौरान पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, मोहन लालवानी जनपद अध्यक्ष मनीष साहू, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, वसीम कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष घामेश्वरी साहू, सूर्यप्रभा चेटियार, एनएसयूआई अध्यक्ष राजा देवांगन, सलीम रोकडिया, जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू, अरविंद दोषी, जिला महामंत्री संतोष सिन्हा, अमरदीप साहू, नरेश जसूजा, सेवादल अध्यक्ष होरीलाल साहू, दयाराम साहू, उदित नारायण साहू, हितेश गंगवीर, देवेंद्र जैन, अरुण चौधरी, आशीष बंगानी, वतांजली गोस्वामी, गीतराम सिन्हा,विक्रांत शर्मा, अम्बर चंद्राकर,गौतम वाधवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।