यातायात रथ द्वारा आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने पाम्पलेट देकर किया गया जागरूक

यातायात जागरूकता अभियान के बीसवे दिन जन-जन तक सड़क सुरक्षा के संदेश को पहुचाने यातायात नियमों का पालन कराने और यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में संचालित आटो,ई रिक्शा में यातायात जन जागरूकता का बैनर लगाया गया जिससें आटो, ई रिक्शा में बैठे वाले सवारी और रास्ते में चलने वाले लोगे को अधिक से अधिक यातायात नियमों की जानकारी हो और आमजन सड़क सुरक्षा के उपायों को अपना कर सुरक्षित रहे।इसी क्रम यातायात रथ के द्वारा शहर के चौक-चौराहों में पहुंचकर आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन पाम्पलेट देकर यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर, पी०ए० सिस्टम के माध्यम से गीत संगीत बजाकर सड़क सुरक्षा के उपयों को बताकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।उक्त कार्यक्रम में उनि० खेमराज साहू,आर. गणपत डिंडोलकर, उपस्थित रहे।

