रमेश साहू परिवार द्वारा निज निवास कलारतराई में 12 से श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन
आचार्य पं. श्री संदीप द्विवेदी बेरला वाले द्वारा सुनाई जाएगी कथा
कलश यात्रा, गणपति पूजा, गौकर्ण कथा के साथ होगा शुभारंभ
धमतरी । रमेश साहू परिवार द्वारा निज निवास ग्राम कलारतराई में 12 दिसम्बर से श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य पं. श्री संदीप द्विवेदी बेरला, बेमेतरा वाले द्वारा कथा सुनाई जाएगी। 20 दिसम्बर तक कथा जारी रहेगी। इस दौरान रोजाना विविध धार्मिक आयोजन भी होंगे। 12 दिसम्बर प्रथम दिवस को कलश यात्रा, गणपति पूजा, गौकर्ण कथा के साथ धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। 13 को कथा प्रारंभ होगी व परीक्षित जन्म की कथाई सुनाई जाएगी. 14 को कपिल उपाख्यान, शिव विवाह, 15 को प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, 16 को श्रीकृष्ण जन्म कथा, 17 को रुखमणी विवाह, 18 को सुदामा चरित्र, 19 को कथा समापान, चढ़ोत्री, तुलसी वर्षा व शोभायात्रा निकाली जाएगी। 20 को शांति गीत पाठ, हवन पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन होगा। कथा रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। उक्त यज्ञ के आयोजक रमेश साहू -प्रेमलता साहू, अमित साहू-गायत्री साहू, वेदव्यास-किरण साहू, संदीप-भारती साहू, श्रीमती बंसता बाई – नंदलाल है।