ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम चरण जांच हेतु दिया गया वर्चुअल प्रशिक्षण
धमतरी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 से संबंधित ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम चरण जांच 05 फरवरी को शुरू हो रही है.। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले एवं भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों आज वर्चुअल प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को एफसीआई हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इस के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी धमतरी द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारियों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आईडी कार्ड प्रदाय किया गया है।