मिट्टी की जांच एवं पोषक तत्वों का प्रबंधन कर, जैविक खेती को बढ़ावा देने समाधान केन्द्र शुरू
कृषि और ऋषि छः ग: की संस्कृति का है अभिन्न हिस्सा इसे बढाना हम सबकी जिम्मेदारी और धर्म -: दयाराम साहू
धान की एक फसल लेकर विकल्प के रूप में दलहन, तिलहन तथा फलों की खेती को अपनाएं किसान-: हीरेंद्र साहू
धमतरी -मृदा परीक्षण,पोषक तत्व एवं प्रबंधन , के अंतर्गत अम्लीय एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने समाधान केन्द्र क्षारिय भूमि सुधार कार्यक्रम डोंगेंश्वर क़ृषि प्रोडूसर कंपनी एवं क़ृषि विभाग धमतरी द्वारा कार्यक्रम ग्राम परसुली विकासखंड धमतर मे किया गया.छत्तीसगढ़ की पहचान पुरातन काल से कृषि और ऋषि आधारित संस्कृति है इसके कारण हमारा राज्य भारत देश में धान के कटोरा के रूप में समृद्धशाली अग्रणी स्थान रखते हुए एक अलग पहचान एवं स्थान रखता है इसे आगे बढ़ना हम सब का नैतिक धर्म है उक्त बातें मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन करते हुए जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए ग्राम परसुली में समाधान केंद्र का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मार्कफेड के पूर्व डायरेक्टर तथा साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू द्वारा कहते हुए किसानों से आह्वान किया कि भूगर्भ के गिरते हुए जल स्तर तथा कृषि के रासायनिक करो के अत्यधिक उपयोगिता के कारण उर्वरक शक्ति में कमी एक चिंता का विषय है इसलिए ऋषियों के द्वारा कंद,मंद, फल, फूल जो उनके दिनचर्या का आहार के रुप में अभिन्न हिस्सा था उसे फिर से अपनाना पड़ेगा जिससे हम स्वस्थ भी रहेंगे और हमारा आर्थिक जीवन संपन्न होगा वही अध्यक्षता करते हुए साहू समाज के प्रदेश संयुक्त सचिव तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सदस्य हिरेंद्र साहू ने कहा कि धान की खेती को एक फसली बनाकर उसके विकल्प के रूप में दलहन तिलहन सहित अन्य उपज को कृषि का आधार बनाएं जो वास्तव में अन्य आर्थिक स्रोतों से ज्यादा कारगर साबित होगा। वही कम्पनी के सलाहकार, कृषि विस्तार विकास अधिकारी ने जैविक खेती के महत्व , कृषको के कम लागत पर दोगुनी आय पर विस्तार से चर्चा किया , अनुविभागीय अधिकारी कृषि मनोज सागर ने शासन के योजना पर प्रकाश डाला , सेवानिर्वित अनुविभागीय अधिकारी एस एल् साहू ने रसायन खाद, के दुष्परिणाम पर कृषको को अवगत कराया ,वहीं उपस्थित जनों को जनपद सदस्य तथा तहसील साहू समाज के अध्यक्ष गोपाल साहू ने भी संबोधित करते हुए किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यशाला में उपस्थित कृषकों को लोकेश बोलोने ,सत्यप्रकाश साहू,एन.के.साहू,बी.के.गंजीर विशेषज्ञ जैविक कृषि ने ने कृषि युग में आमूल चूल परिवर्तन करने के लिए जैविक कृषि से संबंधित वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता तथा उनके गुणो से अवगत कराया, जैविक कृषको का सम्मान किया गया , अंत मे जैविक समाधान केंद्र के प्रोपाईटर श्रीमती तेजस्वनी गुलसन साहू ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में तथा नीलकंठ साहू का विशेष योगदान रहा. उक्त अवसर पर गीता साहू एसोसियेट डायरेक्टर डोंगेश्वर प्रोडूसर , नारायण साहू परस्वानी , मोहित सहु परसूली, भिखम साहू गुजरा श्री राम साहू परस्वनी , मिथलेश साहू खरेंगा ,तोरण निषाद , ढालू सोनकर , राधे साहू खरेंगा ,भोला सोनकर , कमलेश, लीला राम , आदि कृषको का सम्मान किया गया. बड़ी संख्या में कृषक गण उपस्थित रहे।