ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हो रही पहल – गौतम वाधवानी
धमतरी। ग्राम भोथीपार में बजरंग अखाड़ा कब्बड्डी दल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर में मुख्य अतिथि पूर्व यूंका अध्यक्ष गुरु गोपाल गिरी गोस्वामी, अध्यक्षता एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय एकता मंच अध्यक्ष अभिषेक गोयल, दशरथ साहू, धनेश्वर यादव, मानसिंह साहू, दुजराम साहू बंसीलाल पटेल, गोविंद साहू, वासुदेव पटेल थे। मंच संचालन रेनसिंह साहू ने किया। गुरुगोपाल गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र के युवा जागरूक है। यहा के युवा मिल जुलकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। गौतम वाधवानी ने कहा कि आज सभी खेलो में से एक मात्र खेल है जो मिट्टी से जुड़ा हुआ हे यह खेल बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक का पसंदीदा खेल है। छत्तीसगढ़ के मुख्य भूपेश बघेल जी ने राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका दिया है।
अभिषेक गोयल ने कहा कि आज के युवा जहा विसंगतियों में पड़कर टीवी और मोबाइल में खेल कर और गलत तरीके से धन अर्जन करने में लगे हुए हे तो वही ग्रामीण क्षेत्र में युवा मिट्टी से जुड़े खेल में अपनी प्रतिभा को निखार रहे है। ग्राम में हो रहे खेल और खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने सम्मान देने के लिए इस तरह का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए। कार्यकर्म में पितेश पटेल पुरुषोत्तम पटेल, भोला पटेल, धर्मेंद्र पटेल, तोपेश्वर पटेल, पोषण साहू, मोना साहू, मुकेश सेवक, अशय पटेल, वासु देव पटेल उपस्थित रहे।