नगर निगम की उदासीनता के चलते नहीं मिल सका रेल्वे प्रभावितों को आशियाना – चेतन हिंदूजा
भाजपा नेता चेतन हिंदूजा ने रेल्वे प्रभावितों के जल्द व्यवस्थापन की मांग की
धमतरी। वर्षों से स्टेशन पारा में बिना घरों के अपना जीवन बसर कर रहे रहवासियों को बड़ी रेल लाइन के विस्तार के चलते जल्द ही वहाँ से उठा दिया जाएगा जिनके व्यवस्थापन के लिए बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास का निर्माण दानिटोला के पास किया जाना था परंतु आज दिनांक तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी लिए नगर निगम धमतरी जिम्मेदार है। उक्त बातें भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने कही,आगे श्री हिंदूजा ने कहा इस महत्वपूर्ण आवास के लिए भाजपा ने कई बार आंदोलन किया। ताकि रेल्वे से प्रभावित होने वालों को आशियाना उपलब्ध हो सके ताकि वह भी शासन की योजना का लाभ लेते हुए अपने अपने घरों में सुखमय अपना जीवन जी सकें लेकिन इतने आंदोलनों और मांगों के बाद भी कांग्रेस को जनता से कोई सरोकार नहीं है उनकी पीड़ा दिखाई नहीं देती और यह नगर निगम की उदासीनता है जिसके चलते रेल्वे प्रभावितों को उनके हक का आशियाना नहीं मिल सका,ठीक इसी तरह से शहरी एवं ग्रामीण स्थानों में भी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाना यह राज्य की कांग्रेस सरकार की मंशा को दर्शाता है। कांग्रेस सरकार की उदासीनता के चलते गरीबों को छत नहीं मिल पा रही है। यह बेहद दुखद बात है। हम नगरीय प्रशासन विभाग से मांग करते रेल्वे प्रभावितों के बहुमंजिला इमारत के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर उनके आशियाने की समुचित व्यवस्था की जाए।