जनप्रतिनिधि को जागरूक व जिम्मेदार होना चाहिए- नीशु चन्द्राकर
ग्राम पंचायत कसही हंकारा में लोकार्पण व भूमिपूजन संपन्न
धमतरी। ग्राम पंचायत कसही में 16 लाख 58 हजार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत हंकारा के सरपंच मुकेश कुमार ध्रुव ने की। विशिष्ट अतिथि घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण, श्रीमती वर्षा साहू सदस्य जनपद पंचायत,डॉ.ओमप्रकाश सेन डाही जोन कांग्रेस, रामनरेश ध्रुव, बेदराम मिथलेश, डा. भूषणलाल चंद्राकर, बुधियार सिंह कश्यप, श्रवन कुमार कोसरिया हीरासिंह साहू, देवी लाल भट्ट, चैनसिंग ध्रुवंशी, आशीष बंगानी उपाध्याक्ष जिला युवा कांग्रेस, भागी निषाद शहर अध्यक्ष मछुआरा कांग्रेस , चंद्रहास साहू युवा नेता, ललित यादव युवा नेता, पवन साहू युवा नेता धमतरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 15 वें वित्त जिला पंचायत निधि से 2 लाख की लागत से ग्राम कसही में छन्नू चंद्राकर घर से भगवान सिंग खेत् की ओर नाली निर्माण, शिव प्रसाद घर से शरीफ खान घर की ओर 5 लाख की लागत से नाली निर्माण , 2 लाख 50 हजार की लागत से कलामंच निर्माण का लोकार्पण तथा 4.28 लाख की लागत से ठोस अपशिस्ट प्रबंधन हेतु शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शनिवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री चन्द्राकर ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी कैसे आगे बढ़े, गांव के लोगों को काम कैसे मिले यह सोच अगर किसी में है तो वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री किसान पुत्र भूपेश बघेल में है। आप भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करें वे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगे । कोरोना काल में भयावर स्थिति थी फिर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के विकास को जारी रखा। नीशु चन्द्राकर ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी समस्यायें बिना संकोच के हमारे सामने रखें हम उन समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि को जागरुक और काम के प्रति जिम्मेदार होना चाहिये । मै जब जीतकर जिला पंचायत पहुँचा तभी ठान लिया था कि ग्राम कसही को पाँच कार्य करके दूंगा आज मैनें पाँच से अधिक कार्य करके दिये आगे और भी कार्य करने हैँ ।
मानस शक्ति केंद्र बनने पर खुशी जाहिर करते हुए नीशु ने ग्राम कसही के लोगों को बधाई दी व मानस शक्ति केन्द्र के पदाधिकारियों की मांग पर बोर खनन की घोषणा की। जिसमे प्रमुख रुप से पवन चंद्राकर अध्यक्ष किसान राईस मिल धमतरी,महाराज राधेश्याम अवस्थी,पंचगण दशरथ साहू, रुद्र कुमार साहू , देवनंदन पटेल, कौशल्या साहू, रेवती भाई ध्रुव शांति देवी ,देव कुमारी चंद्राकर ,कुसुम पटेल, टेकराम कश्यप, कामीन ध्रुवंशी ,द्रोपती ध्रुवंशी,मधुबन कश्यप ,शिवकुमार कश्यप, हरिराम ध्रुव, गोकुल राम ध्रुव, दयालु राम कश्यप, कनैह्यया कश्यप, डायमंड पटेल ,गूनेश्वर पाल व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।