बूथ कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत – गुरुमुख सिंह होरा
बूथ कमेटी गठन के लिए डोमा एवं रीवागहन में हुई बैठक
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा बूथ कमेटी गठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र धमतरी अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों में बूथ कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूत बनाने एवं कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को मिल सके इस हेतु बूथ कमेटी के पदाधिकारी कार्य करेंगे। इसी के तहत पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के प्रभार जोन देमार के डोमा सेक्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी, खमरिया बिरेतरा,गुजरा की बैठक ग्राम डोमा में एवं पिपरछेड़ी सेक्टर के ग्राम रीवागहन में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। ग्राम डोमा में आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ,वसीम कुरैशी,सह प्रभारी नरेश जसूजा अमरदीप साहू जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू,राहुल बख्तानी जोन अध्यक्ष दिनेश साहू सेक्टर अध्यक्ष डॉक्टर दया लाल साहू संतोष हिरवानी, रघुवीर रामटेके ,दयाराम साहू ,सरपंच शांति बाई , रितेश नागरची,बृजभान साहू, कुलेश्वर साहू ,चिंता राम साहू ,उत्तम साहू,लक्ष्मीनारायण, मुकेश ,परीक्षित साहू सहित 5 गांव के कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे। श्री होरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ कमेटी संगठन की रीढ़ होता है। बूथ कांग्रेस कमेटी जितनी अधिक मजबूत होगी संगठन उतना ही अधिक मजबूत होगा. प्रत्येक बूथ में एक अध्यक्ष सहित 21 लोगों की कार्यकारिणी होगी जिसमें तीन उपाध्यक्ष तीन सचिव तीन सह सचिव एक कोषाध्यक्ष एक आई टी सेल का प्रभारी एवं नौ कार्यकारणी सदस्य होंगे उन्होंने।आगे बताया कि प्रत्येक बूथ में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी पहले भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के मेहनत के दम पर ही हम सरकार बनाने में सफल हुए हैं ,और आने वाला चुनाव भी आप सभी के आशीर्वाद से चुनाव जीतना है तो मुख्यमंत्री जी के अबकी बार 75 पार कि नारा को सार्थक बनाते हुए धमतरी जिला की तीनों सीट पर जीत दर्ज कर कांग्रेस सरकार बनाने में सहयोग देंगे । पुराने गिले शिकवों को भूलकर कर हम सभी को आगामी चुनाव के लिए जुट जाना है। साथ ही जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने कार्यकर्ताओं से अपील किया एवं सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम को उपस्थित सभी अतिथियों ने संबोधित किया।