रामायण हमें बड़े बुजुर्गों की सम्मान करना सिखाता है- नीशु चन्द्राकर
भंवरमरा में रामधुनी प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न
धमतरी। ग्राम भंवरमरा में तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने की । इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए नीशु चन्द्राकर ने कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के कथा का वर्णन बड़े बुजुर्ग भली भांति जानते हैं पर युवा बहुत कम जानते है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी संस्कृति को सहेजने के लिए प्रभु श्रीराम जिन मार्गों से गुजरे उन मार्गों पर राम गमन वनपथ का निर्माण करा रहे हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी यह जान सके कि प्रभु राम कहाँ-कहाँ से गुजरे और कहाँ-कहाँ पूजा की। रामायण का आयोजन हर गाँव में होता है। भगवान श्रीराम की त्याग तपस्या व बलिदान की कथा सभी ध्यान से सुनते हैं पर उसे जीवन में उतारने का प्रयास नहीं करते। जबकि रामायण की आदर्श बातों को हमें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिये। रामायण हमें अपने घर-परिवार में बड़े बजुर्गो की सम्मान करना भी सिखाता है।
प्रमुख रुप से डॉ. अशोक नागवंशी ,शत्रुघ्न निषाद, इंदल ठाकुर, सागर निषाद, शिवदयाल नेताम ,वेदराम निषाद, कुमार निषाद सोनू निषाद ,महेंद्र निषाद सुंदरलाल साहू ,चंद्रहास निषाद हरिश्चंद्र निषाद ,काशीराम साहू ,प्रेमचंद निर्मलकर रामदयाल नेताम ,अश्वन ध्रुव रामदयाल सोरी, शिवदयाल नेताम ,संतुराम निषाद, श्यामलाल निषाद, गजाधर निषाद, परमानंद ध्रुव, सुंदरलाल साहू ,टिकेश साहू, घनश्याम गिरि गोस्वामी ,सुंदरलाल साहू ,परीक्षित ध्रुव ,चंद्रहास निषाद, हरिश्चंद्र निषाद व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।