कुरूद विस के निर्दलीय प्रत्याशी पर अज्ञात लोगो ने किया हमला, प्रत्याशी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
मूलचंद सिन्हा
कुरूद। कुरूद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी तोमेश कुमार साहु पिता विन्रम साहु उम्र 29 वि.सं. कुरुद, जिला-धमतरी का निवासी है और मरौद में च्वाइस सेंटर चलाता है। वर्तमान में कुरुद विस से निर्दलीय प्रत्याशी है। वह बीती रात खाना खाकर टहलने के दौरान घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर पहुंचते ही असामाजिक तत्वों ने गले आदि दबाते हुए बुरी तरह से मारपीट को अंजाम दिया जिसके कारण उक्त युवा प्रत्याशी बेहद दहशत और भय से व्यथित है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र के एक युवा प्रत्याशी ने कुरुद थाने में अपने साथ मारपीट की घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शाम खाना खाने के बाद में रोज की तरह टहलने निकला था, इस दौरान दर्री तालाब के पास सफेद रंग की कार से तीन नकाबपोश लोग कार से उतरते ही कोन हो बहुत नेता बनने का चस्का लगा है आदि कहकर गाली गलौच मुझे तीन लोग हाथ और पीछे से पकड़कर मारपीट करते हुए। किसी चीज से मेरे दाहिने कंधे एवं पीठ पर मारपीट किए है, जिससे वे लहुलुहान हो गए। तभी सामने से मोटर सायकल आता देख तीनों कार सवार मुझे छोड़कर भाग गये। मैं भी वहां से भाग कार गांव के कोटवार के घर गया एवं घटना की जानकारी कया। एवं फोन से अपने बड़े भाई एवं घनश्याम साहू को बताया एवं सभी की समझा इसके बाद अपने गांव के लोगों के साथ कुरुद थाने में आकर के उक्त घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।