Uncategorized
विधायक ओंकार साहू ने किया बाजार शेड निर्माण का भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत खम्हरिया में हाट बाजार शेड निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू. विशिष्ट अतिथि दमयंती केशव साहू सदस्य जिला पंचायत धमतरी, कविता योगेश बाबर सदस्य जिला पंचायत धमतरी, बृजेश जगताप सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, जागेश्वरी राकेश साहू सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, अमरदीप साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, डॉ. दयालाल साहू सेक्टर अध्यक्ष, सरपंच रवि कुमार ध्रुव, उप सरपंच रामकृष्ण साहू सहित ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विधायक ओंकार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है ग्राम पंचायत खम्हरिया में शेड निर्माण होने से सब्जी व्यापारियों के साथ साथ लोगो को भी सहूलियत होगी।