Uncategorized
महापौर व कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने हरदिहा साहू समाज भवन का किया लोकार्पण
धमतरी-शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड स्थित हरदिहा साहू समाज भवन का भव्य लोकार्पण महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना,वार्ड पार्षद लुकेश्वरी सुरेंद्र साहू,पार्षद श्याम लाल नेताम द्वारा किया गया। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि यह समाज भवन समाज के विकास और उत्थान के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने, शिक्षा, संस्कार और अन्य सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे भवनों की आवश्यकता है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने भी समारोह में अपने विचार व्यक्त किए और हरदिहा साहू समाज भवन के उद्घाटन को एक सकारात्मक कदम बताया। (इस दौरान पंचराम, उमराव,बिसाहू राम,उदयराम साहू,ललीत,धनंजय, लेखराम,नरोत्तम, देवीप्रसाद, संतोष, विनोद, तुलसी रामसहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।