नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस की तैयारी जोरो पर, 12 वार्डो में हुई बैठक, मिले दावेदारों के 40 से अधिक आवेदन
पार्षद बनने युवाओं में उत्साह, सबसे अधिक युवाओं के आ रहे टिकट के लिए आवेदन
शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा वार्डो में है सक्रिय, जिम्मेदारियों का कर रहे निर्वहन, जुटे चुनावी तैयारियो में
धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है। आरक्षण प्रक्रिया के पश्चात स्पष्ट हो चुका है कि किस वार्ड से कौन से वर्ग का प्रत्याशी चुनाव लड़ सकता है। इसके पश्चात अब दावेदारी का दौर शुरु हो चुका है। चुनावी प्रक्रिया में कांग्रेस जोर शोर से जुटा हुआ है।
इस संबंध में चर्चा के दौरान शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने बताया कि कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है। चुनावी गतिविधियां शुुरु हो चुकी है। अब तक नगर निगम अन्तर्गत 12 वार्डो में बैठक हो चुकी है। जिनमें कई दावेदार सामने आ रहे है। अब तक 42 से अधिक आवेदन 12 वार्डो से दावेदारों के आ चुके है। बता दे कि इस बार निकाय चुनाव में पार्षद बनने युवाओं मे उत्साह ज्यादा नजर आ रहा है। ज्यादातर आवेदन युवाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया है। जिन वार्डो में सीट महिला हेतु रिजर्व है उन वार्डो से महिला दावेदार भी आवेदन कर रहे है। श्री गोलछा ने बताया कि वार्डो में लगातार बैठके ले रहे है। जिसमें दावेदार चुनाव लडऩे सामने आ रहे है। राजीव भवन में पिछले सप्ताह भर से रोजाना दावेदार आवेदन दे रहे है। आगे शहर के अन्य वार्डो में भी बैठके होगी। इसके पश्चात जिला पर्यवेक्षक द्वारा बैठक लेकर आगे की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने लगातार जुटे हुए है। वर्तमान में चुनावी दौर है इसलिए चुनावी तैयारियों में अपना समय दे रहे है। वार्डो में बैठको में शामिल हो रहे है। कार्यकर्ताओं व दावेदारों का मन टटोल रहे है। राजीव भवन में दावेदारों से आवेदन ले रहे है। श्री गोलछा कांग्रेस की मजबूती व आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने कार्यकर्ताओं के साथ जुटे हुए है। अपनी युवा टीम के साथ पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर खरा उतर रहे है।