समाज के विकास में मातृशक्ति एवं युवापीढ़ी निभाएं अपनी महती भूमिका : रंजना साहू
पटेल मरार समाज की आराध्य देवी मां शाकंभरी कि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल भी पूर्व विधायक रंजना साहू, समाज जनों के लिए बधाई
धमतरी। कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी के द्वारा समाज के आराध्य देवी मां शाकंभरी की जयंती बड़ी हर्षोल्लास के साथ पटेल समाज सभाभवन आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। सर्वप्रथम महादेवी का अवतार,पोषण की देवी,पटेल समाज के आराध्य माता शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर समाज जनों को बधाई दिए एवं आमंत्रण के लिए समाज जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से मरार पटेल समाज की अलग पहचान बनी है, इस पहचान को और आगे बढ़ाने के लिए, समाज के विकास के लिए मातृशक्तियों एवं हमारे युवा पीढ़ी को अपनी भूमिका निभाते हुए समाज के उत्थान के लिए कार्य करें तो निश्चित ही समाज और आगे जाएगा। पूर्व विधायक रंजना साहू का श्रींफल मोमेंटो समाजजनो के द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के संरक्षण बिसेसर पटेल, नगर समाज उपाध्यक्ष दिलीप पटेल, मनीष पटेल, मदन पटेल, परसराम पटेल, मनोहर पटेल, केशु पटेल, रोशन पटेल, गजेंद्र पटेल, प्रकाश पटेल, चन्दन पटेल, प्रमोद पटेल, नरेश पटेल, गोविंद पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल, भागवत पटेल, विजय पटेल, कमलेश पटेल, हर्षद पटेल, राजा पटेल, प्रदीप पटेल, महेंद्र पटेल, जगदीश पटेल, हेमंत पटेल, किरण पटेल, राजेंद्र पटेल,रत्नेश पटेल, गोलू पटेल,अर्जुन पटेल, धनऊ पटेल, चंद्रकला पटेल, विमला पटेल, राजकुमारी पटेल, महिला मंडल अध्यक्ष श्यामा पटेल, जानकी पटेल, सीमा पटेल, ओमलता पटेल, कुलेश्वरी पटेल, रमा पटेल, प्रमिला पटेल, ललिता पटेल, पदमनी पटेल, सतरूपा पटेल शालिनी पटेल ओमलता पटेल, ओमेश्वरी पटेल,मेनका पटेल, तरुण पटेल, रवि पटेल सहित बड़ी संख्या में मरार पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे।