Uncategorized
पार्षद केन्द्र कुमार पेंदरिया की उपस्थिति में नूतन स्कूल की छात्राओं को मिली सायकल
धमतरी। नूतन उच्चतर माध्यमिक विधालय में अध्ययनरत 23 छात्राओं को छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पात्र छात्राओं को सरस्वती सायकल के योजना के तहत नि:शुल्क वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्र कुमार पेंदरिया (पार्षद सदर दक्षिणवार्ड धमतरी) विशिष्ट अतिथि आर. एल. गजेन्द्र सचिव आदर्श शिक्षण समिति धमतरी थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पेंदरिया ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सायकल वितरण करते हुए अपार खुशी होने की बात एवंदाचाषों की उज्वल भविष्य की कामना किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एस.सी. खिष्टी, एचएस ठाकुर व्यायाम शिक्षक एवं समस्त स्टॉक की उपस्थिति सराहनीय रही।