खेल जीवन जीने की कला का एक अभिन्न अंग- उमेश साहू
धमतरी:- सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला धमतरी के द्वारा जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव व खेल कूद का आयोजन धमतरी विकासखंड के गौरव ग्राम कंडेल में उमेश साहू जिला सांसद प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।उपरोक्त कार्यक्रम में उमेश साहू जिला सांसद प्रतिनिधि ने अपने विचार रखते हुए कहे की भारत का सम्मान आज पूरे विश्व में अगर है तो उसका सबसे बड़ा कारण भारत के लोगों का संस्कार और भारत की वैभवशाली संस्कृति है और सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों के अंदर संस्कार संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की विशेष रूप से शिक्षा दी जाती है।मानव मूल्य को समझने का सबसे बड़ा केंद्र अगर कहीं है तो वह सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमारा प्रतिशत हमारा भविष्य तय नहीं करता कम प्रतिशत में भी हम बहुत अच्छा भविष्य बना सकते हैं और अगर हमारे पास संस्कार की कमी है तो अधिक प्रतिशत होने के बाद भी हम अच्छा जीवन नहीं जी सकते।खेल के विषय में आगे उन्होंने कहा कि खेल में जीत होना उत्तम रहता है परंतु खेल में भाग लेने का साहस करना उससे भी महान कार्य है।जितने बच्चे खेल में भाग लेने पहुंचे थे उन सभी को उन्होंने बधाई प्रेषित किये साथ ही साथ कम अंक लाने वाले बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए आगे चलकर उन्हें क्या-क्या पाठ्यक्रम पढ़ना चाहिए उसके विषय में भी सविस्तर से चर्चा किये। इन विषयों को सुनकर बच्चों के साथ उपस्थित शिक्षक और पलक गण भी काफी प्रसन्नता जाहिर किये।