Uncategorized
मगरलोड पुलिस ने 45 लीटर महुआ शराब व 3000 किलो महुआ लाहन को किया नष्ट
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन मे ग्राम मडेली मगरलोड में कार्यवाही करते हुए 45 लीटर महुआ शराब जप्त एवं लगभग 3000 किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट कर किया गया।अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान, प्रदुमन नेताम, निशांत साधु, अजय मारकण्डे आबकारी आरक्षक राजेश यादव,चालक बलबिंदर सिंग नगर सैनिक रामकिशोर चंद्राकर,यामनि यादव,हीरा टाण्डे, राहुल साहू का योगदान रहा।