Uncategorized

विधायक अजय चन्द्राकर की अनुशंसा से करोड़ो की लागत से विभिन्न गांवों में बनेगा सीसी रोड

विधायक के प्रयासों से कुरुद विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास को मिल रही गति

मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर की अनुशंसा से राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड से डेढ़ दर्जन गांवों में आवागमन की सुलभता हेतु 3 करोड रूपए की सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिली। जिसमें ग्राम कोकड़ी नारी में 19.85 लाख रुपए में हिरामन घर से मुक्तिधाम तक 500 मीसी रोड निर्माण कार्य। दर्रा में 11.91लाख में उदय हाउस से रमेश हाउस तक व कुमार हाउस से लोकेश हाउस तक 300 मी. सीसी रोड निर्माण कार्य, मेंडरका 11.34 लाख रुपए में दशरथ बारले घर से द्वारका राम घर तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, गिरौद में 9.93 लाख में किशन घर से मोहन घर तक एवं यजरंग चौक से निरंजन घर तक 350 मी. सीसी रोड निर्माण कार्य। खैरझीटी में मैन रोड से मुक्तिधाम तक 9.45 लाख रुपए में 250 मीटर सीसी रोड निर्माण। नवांगांव थूहा मे 19.85 लाख रुपए में बोली पुलिया से तारा पुलिया तक 500 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य। सेमरा बी में 21.84 लाख रुपए में में रोड से शीतला मंदिर बही तालाब तक 550 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य। सुपेला में 27.08 लाख रुपए में मनी कंचन घर मुक्तिधाम तक 700 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य। जोरातराई में 15.95 लाख में सम्राट भवन के पास 500 मी सीसी रोड निर्माण कार्य। कोर्रा में मेन रोड से ठाकुर देवघर तक 300 मी सीसी रोड निर्माण कार्य11.16 लाख में। बगौद में खेल मैदान से सोहन साहू घर तक 550 मी सीसी रोड निर्माण कार्य एवं साहू सदन से जीवन घर तक 600 मी सीसी रोड निर्माण कार्य इसी तरह से जरवायडीह 15.94लख में में में स्कूल से देवेंद्र पालघर तक 500 मी सीसी रोड निर्माण कार्य कचना में लालू ध्रुव घर से यादव समाज भवन तक 200 मी सीसी रोड निर्माण कार्य 6.38 चोरभट्टी में ठाकुर सेन घर से लखन साहू घर तक 500 मी सीसी रोड निर्माण कार्य 15.94। गिरोद में घनश्याम निषाद घर से राजू निषाद घर तक 300 मी सीसी रोड निर्माण कार्य 9.56। करेली बड़ी में बनिया टोला से शीतला मंदिर तक 300 मी सीसी रोड निर्माण 9.56 एवं सत्यनारायण मंदिर से मुक्तिधाम तक 700 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य22.32 कार्य भोथली में भोथली नाला से शमशान घाट तक 225 मी सीसी रोड निर्माण कार्य 24.57 लाख रुपए शामिल है। इस स्वीकृति पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि विधायक अजय चन्द्राकर लगातार क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय है जिसके चलते कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विकास को गति मिल रही है। विकास कई प्रोजेक्ट कुरुद विधानसभा में स्थापित हो रही है। हाल ही में कुरुद विस में मिल्क रुट व चिलिंग प्लांट स्थापित करने घोषणा की है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!