दो बेटियों की शादी के लिए उपहार ग्रुप ने की मदद
अब तक 16 बेटियों के शादी के लिए सहयोग कर चुका है ग्रुप
धमतरी। ग्राम पोटियाडीह धमतरी में निवासरत दो सगी बहनों का अलग-अलग स्थानों पर, अच्छा वर और परिवार देखकर उनकी मां कीर्तन बाई और करीबियों ने रिश्ता करवा दिया था। पति के न होने की स्थिति में कीर्तन बाई ने दूसरों के यहां मेहनत मजदूरी करके बेटियों को यथासंभव पढ़ा लिखा लिया था। बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक संकट बहुत बड़ा था। बेटी को उपहार ग्रुप के संबंध में उन्हें जानकारी मिली और उन्होंने संपर्क कर सहयोग के लिए निवेदन किया। इस विषय पर सहमति बनने पर ग्रुप के सदस्यों ने अपने एवं परिचितों के माध्यम से अनाज, मसाले, शादी के पोशाक एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं एकत्रित कर कीर्तन बाई को सौंपा और एक नियत स्थान पर जाकर दोनों बेटियों को कुमकुम तिलक का नेग करके उपहार दिया। बेटी को उपहार ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य सूर्या लुंकड़, सरला पारख़, रीता लुंकड़, ममता गोयल ने बताया कि बेटी के परिजनों के संपर्क करने के बाद बेटी के घर परिवार और परिस्थितियों की सही जानकारी लेकर उसे ग्रुप के सदस्यों के बीच रखा जाता है। फिर सहमति बनने पर सहयोग किया जाता है। ग्रुप की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, बेटी को उपहार ग्रुप 2016 से कार्यरत है। और उनके माध्यम से अभी तक 16 बेटियों को विवाह के लिए जरूरी उपहार दिए गए हैं। बेटी का रिश्ता अगर ठीक-ठाक जगह हो गया है और कठिन परिस्थितियों में परिवार का गुजर-बसर हो रहा है ऐसे में उन्हें राशन की मदद करके, बेटियों को विवाह के लिए जरूरी उपहार देकर विदा करना ही उनके ग्रुप का उद्देश्य है। बेटी को उपहार ग्रुप में वर्षा खंडेलवाल, पायल खंडेलवाल, वंदना मिराणी, सुधा अग्रवाल, प्रिया पंजवानी, नेहा गोयल, ज्योति लुनिया, ज्योति पारख, वंदना शर्मा, रंजना ठाकुर, सोनिया मलिक, आरती सोनी, ज्योति गोयल, रेणु भूतड़ा, नीतू दुग्गड़, शीलम बरडिया, अनिता बरडिया, कविता राठी, दीपा लोढा, सुलेखा जोशी सुभाष मलिक गौरव लोहाना एवं मोती लूनिया सहयोग प्रदान कर रहे हैं।