वार्डो का भ्रमण कर स्वच्छता व निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बेहतर बनाने जुटे रहते है निगम आयुक्त पोयाम
समय सीमा के भीतर विकास कार्यो को पूरा कराने लगातार अधिकारियों को कर रहे निर्देशित
नगरीय प्रशासन विभाग ने आयुक्तों को सप्ताह में 3 दिन वार्ड भ्रमण का जारी किया है निर्देश, पहले से ही सक्रिय है धमतरी निगम आयुक्त
धमतरी। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा हाल ही में एक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकायो के आयुक्त सीएमओ को सप्ताह में कम से कम तीन दिन वार्ड भ्रमण कर वस्तु स्थिति से अवगत होने कहा गया है। इस मामले में धमतरी निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम पहले से ही सक्रिय है। वे लगातार शहर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते रहते है। उनके कार्यप्रणाली में अलसुबह औचक निरीक्षण शामिल है। जिसके तहत वे शहर के विभिन्न वार्डो में पहुंचते है जहां स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेकर सुधार हेतु निर्देशित करते है। इस दौरान वे उद्यानों, निर्माण कार्यो, सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण कर व्यवस्था को बेहतर बनाने निर्देशित करते है। लापरवाही मिलने पर सख्त निर्देश, नोटिस जारी करने से भी नहीं चूकते। ज्ञात हो कि आयुक्त श्री पोयाम निगम अन्तर्गत शहर में चल रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता बनाये रखने लगातार मुआयना करते है। साथ ही समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यो को पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित करते रहते है। राज्य सरकार द्वारा सप्ताह में तीन दिन वार्ड भ्रमण के निर्देश जारी किये है जबकि धमतरी निगम आयुक्त लगातार वार्ड भ्रमण करते रहते है। उनके वार्ड भ्रमण से न सिर्फ स्वच्छता व्यवस्था बेहतर हो रही बल्कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता बनी हुई है। साथ ही निगम अमला भी मुस्तैद रहता है।
नालियों में पॉलीथीन, कचरा व गोबर बनता है निकासी व्यवस्था में बाधक
चर्चा के दौरान आयुक्त श्री पोयाम ने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था में निगम को आम जनता का सहयोग मिलना अत्यंत आवश्यक है। नालियां जाम होने का मुख्य कारण नालियों में पॉलीथीन, कचरा व शहर के भीतर डेयरियों से निकलने वाला गोबर कचरा है। नियमित रुप से नालियों की सफाई कराई जा रही है। यदि शहरवासी नालियों में कचरा डालने से परहेज करे तो कहीं भी नालियों में जाम की स्थिति नहीं बनेगी, उन्होने जनता से अपील की है।
सक्रिय व फील्ड पर रहने वाले अधिकारी के रुप में जाने जाते है आयुक्त
वैसे तो धमतरी नगरीय निकाय के इतिहास में कई सीएमओ व निगम आयुक्त पदस्थ हुए है। लेकिन वर्तमान आयुक्त श्री पोयाम की छवि सक्रिय व फील्ड पर रहकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर कार्य करने वाले अधिकारी के रुप में बनी हुई है। बेहतर कार्यप्रणाली के चलते उन्हें कलेक्टर द्वारा कुछ अन्य शासकीय शाखाओं की जिम्मेदारी भी सौंपी है। इसके अतिरिक्त गर्मी के शुरुआत में ही बारिश की निकासी व्यवस्था की तैयारियों में जुटे हुए है। यह उनकी दुरदर्शिता व बेहतर कार्यप्रणाली को दर्शाता है।