Uncategorized
पार्षद राजेश पांडे ने ब्राह्मण पारा वार्ड में घर-घर किया डस्टबिन का वितरण
धमतरी। स्वच्छ देश बनाने को लेकर हर घर कचरा के उठाव के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया। डस्टबिन का वितरण ब्राम्हण पारा वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद राजेश पांडे ने किया। 500 नग डस्टबिन वितरण वार्ड किया गया साथ ही वार्डवासियों को डस्टबिन के उपयोग की जानकारी गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने समझाईश दी गई। पार्षद पाण्डेय ने कहा कि घर स्वच्छ तो मोहल्ला स्वच्छ मोहल्ला स्वच्छ तो शहर स्वच्छ शहर स्वच्छ से देश स्वच्छ होता है.