प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने किया भूमि पूजन कर, जिला अस्पताल को मिलेगा जल्द सर्व सुविधा युक्त ट्रामा सेंटर
धमतरी जिला अस्पताल में जल्द बनेगा ट्रामा सेंटर, धमतरी सहित आसपास के जिलों की जनता होगी लाभान्वित : रामू रोहरा
आज धमतरी जिला अस्पताल में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने भूमि पूजन कर ट्रामा सेंटर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य क्षेत्र में सुविधाओं के लिए एक लंबे समय से इंतजार कर रही थी प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के बनते ही जनहित कार्य का धरातल में क्रियान्वयन शुरू हो गया। धमतरी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा का गृह क्षेत्र है ऐसे में यहां की जनता की इच्छा के अनुरूप क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी की बागडोर और जनता की उम्मीद उनसे और बढ़ गई है। आज इस भूमि पूजन के अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि धमतरी जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की मांग एक लंबे अरसे से रही है धमतरी ही नहीं आसपास के जिलों के की जनता भी तत्काल उपचार के लिए भटकती रही है ट्रामा सेंटर के बने से तुरंत उपचार मिलने से जनता को राहत मिलेगी अधिकतर दुर्घटना के बाद उचित उपचार मिलने में देरी होने की वजह से खतरा बढ़ जाता है ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल में शुरू होने से तात्कालिक रूप से सुविधाजनक उपचार मिलने से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उक्त अवसर पर जिलामहामंत्री अविनाश दुबे, नेताप्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्रकार, विजय साहू, अखिलेश सोनकर, विजय मोटवानी, मिथिलेश सिन्हा, दीपक गजेंद्र, श्याम साहू, विनय जैन, सीमा चौबे, नीतू त्रिवेदी, ओमेश यादव गोपाल साहु चिराग आता सुभाष चंद्राकर विशाल त्रिवेदी हरीश चौबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।